चर्चा
मध्यप्रदेश जलवायु परिवर्तन ज्ञान प्रबंधन पोर्टल के इस ऑनलाइन चर्चा मंच में आपका स्वागत है. यह एक ऐसा आभासी मंच है, जो एकसाथ कई महत्वपूर्ण समूहों जैसे कि नीति-निर्माता, कार्यकर्ता एवं विशेषज्ञ, नागरिक समाज एवं जन समुदाय को जलवायु परिवर्तन के सन्दर्भ में चर्चा और विमर्श के लिए अवसर उपलब्ध कराता है.
इस मंच पर चर्चा के लिए हम प्रायः ही नए-नए विषयों का सृजन करते रहेंगे.
इस “डिस्कशन फोरम” का उद्देश्य एक ऐसा साझा मंच उपलब्ध कराना है जहाँ सम्बंधित समुदाय जलवायु परिवर्तन और इससे जुड़े मुद्दों पर अपने अनुभव, राय और विचार एक-दूसरे से बाँट सकें. इस फोरम के जरिये हमारा उद्देश्य है कि हम एक सहमति निर्माण करते हुए जलवायु परिवर्तन संबंधी विमर्श में योगदान दे सकें.

मध्य प्रदेश में अक्षय ऊर्जा की क्या क्षमताएँ हैं? इन्हें राज्य में किस तरह से बढ़ावा दिया जा सकता है?